फिल्म प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे अजय देवगन जयपुर.बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन रविवार को अपनी फिल्म 'भोला' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. साथ ही अपने किरदार के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि कोई भी फिल्म तब तक नहीं चल सकती जब तक उस कहानी में इमोशन न हो.
अभिनेता अजय देवगन ने बताया कि फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है. ये फिल्म साउथ की फिल्म 'कैथी' से इंस्पायर्ड है, न कि उसका रीमेक है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की हिंदी कहानी, इसके पात्र और इसका कथानक सब कुछ नया है. कैथी में पुलिस अफसर का रोल अभिनेता सुशील कुमार ने निभाया था लेकिन भोला में वो रोल तब्बू कर रही हैं. अजय ने बताया कि इस फिल्म में और भी बहुत सारे बदलाव किए गए हैं. भगवान शिव कभी भोले-भाले रूप में तो कभी दुश्मनों का सर्वनाश करने वाले रूप में होते हैं. वो परोपकारी भी हैं. फिल्म भोला में भोला का करेक्टर भी कुछ इसी तरह का है.
पढ़ें. Movie Promotion: 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के लिए जयपुर में श्रद्धा कपूर, गानों पर लगाए ठुमके
फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते की कहानी :फिल्म को सिर्फ एक्शन मूवी का टैग दिए जाने की बात पर अजय देवगन ने कहा कि कोई भी एक्शन फिल्म तब तक नहीं चलती जब तक कि उस कहानी में भावना न हो. भोला भी एक इमोशनल फिल्म है. ये बाप-बेटी के रिश्ते पर बनी एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसमें एक ऐसे निर्भीक और साहसी पिता भोला की कहानी है जो कई तरह की विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए अपनी बेटी तक पहुंचता है. वो शिव भक्त है और उसका मुख्य हथियार त्रिशूल है. उसके लिए ड्रग माफिया, भ्रष्ट ताकतें और कई बार मिली असफलताएं भी उसकी राह नहीं रोक पाती.
पढ़ें. फिल्म 'मैं राज कपूर हो गया' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंची स्टार कास्ट, मानव ने कहा- इंसानियत का संदेश देगी फिल्म
बेटा रहा शूटिंग में मौजूद :फैंस की ओर से अजय को मास महाराज कहे जाने पर उन्होंने कहा कि ये सब तो दर्शकों का प्यार है. वो तो एक साधारण कलाकार हैं. फिल्म के कारोबार की उम्मीद पर अजय का कहना था कि वो पहले से कोई टारगेट फिक्स नहीं करते. फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी तभी चलेगी. अजय देवगन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान बनारस के अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि वो पहली बार बनारस गए थे. उनके साथ उनका बेटा भी था. वहां के मंदिरों में उन्होंने दर्शन किया.
उन्होंने कहा कि बनारस की संस्कृति को लेकर उनका अनुभव कभी न भूलने वाला है. अजय ने फिल्म में तब्बू और संजय मिश्रा के साथ काम करने को लेकर कहा कि जब अच्छे कलाकार साथ होते हैं तो काम करना बहुत आसान होता है. इस फिल्म में अजय एक्टर के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, विनीत कुमार, गजराज राव, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और अमला पॉल प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं, उन्होंने जल्द ही सिंघम के अगले पार्ट की शूटिंग का भी जिक्र किया.