मांड्या (कर्नाटक) : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के अंगरक्षक कुमार शेट्टी को मुंबई पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
शेट्टी मांड्या के हेगडाहल्ली में केआर पाटे तालुक के रहने वाले हैं. उन्हें हेगडाहल्ली की ग्रामीण पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने के बाद मुंबई पुलिस अपने साथ मुंबई ले गई है.
बताया जाता है कि कुछ वर्षों से अभिनेत्री कंगना के अंगरक्षक का काम कर रहे कुमार शेट्टी उर्फ कुमार हेगड़े को मुंबई की एक युवती से प्यार हो गया था. आरोप है कि शेट्टी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं उसने बाद में युवती से 50 हजार रुपये लेकर उसके साथ ठगी की.
पढ़ें -बॉलीवुड एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड के खिलाफ रेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज, शादी का झांसा देकर ऐंठे पैसे
इस बारे में युवती ने मुंबई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मुंबई पुलिस पिछले एक महीने से कुमार शेट्टी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने शेट्टी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.