खड़गपुर :पश्चिम बंगाल के आईआईटी खड़गपुर में एक छात्र का शव रहस्यमयी परिस्थिति में हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया. बताया जाता है कि अस्पताल ले जाते समय छात्र की मौत हो गई. घटना मंगलवार देर रात की बताई गई है. मृतक की पहचान किरण चंद्रा (21) के रूप में हुई है. वह तेलंगाना के मेडक जिले के तूप्रान गांव का रहने वाला था. चंद्रा खड़गपुर आईआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के चौथे वर्ष का छात्र था. घटना के बारे में मृत छात्र के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर पुलिस और आईआईटी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. बता दें कि पिछले डेढ़ साल में आईआईटी खड़गपुर में तीन छात्रों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो चुकी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार देर रात सहपाठियों ने आईआईटी परिसर के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के कमरे में किरण चंद्रा को फंदे से लटका हुआ पाया. उन्होंने तुरंत किरण चंद्रा को बचाया और फिर अन्य छात्रों के साथ-साथ अधिकारियों के इसकी जानकारी दी. इसके बाद छात्र को आईआईटी के बीसी रॉय टेक्नोलॉजी अस्पताल ले जाया गया. उस समय तक किरण जिंदा था. हालांकि डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह विफल रहे.
पता चला है कि किरण का भाई भी आईआईटी खड़गपुर का छात्र है. घटना के वक्त वह भी हॉस्टल में था. घटना में आईआईटी खड़गपुर के अधिकारियों और यहां तक कि पुलिस ने भी चुप्पी साध ली है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र की मौत की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह पता चलेगी. वहीं ईटीवी भारत की ओर से पुलिस अधीक्षक को फोन किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं थे. हालांकि घटना के संबंध में हॉस्टल के अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है. मृत छात्र के भाई से भी पुलिस पूछताछ करेगी.
गौरतलब है कि पिछले साल से आईआईटी-खड़गपुर परिसर में छात्रों की रहस्यमयी मौतों के कारण राष्ट्रीय सुर्खियों में है. अक्टूबर 2022 में संस्थान परिसर में असम के रहने वाले छात्र फैजान अहमद की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसके मामले में भी शव हॉस्टल के एक कमरे से बरामद किया गया था. मामला कलकत्ता हाईकोर्ट के स्तर तक पहुंच गया. फिर इसी साल जून में कैंपस से एक और छात्र सूर्या दीपेन का शव रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ें - पोस्टमार्टम विशेषज्ञ ने कलकत्ता उच्च न्यायालय को बताया, आईआईटी खड़गपुर के छात्र की हुई हत्या