मथुरा:जिले के वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के गौरी गोपाल आश्रम के सामने दो महिलाओं के शव (Two women bodies found in Mathura) मिले. शुक्रवार को आश्रम के बाहर शव देखे गये, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब तक महिलाओं की मौत का कारण पता नहीं लगा है. तीर्थनगरी की संत कॉलोनी में भागवत कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का गौरी गोपाल आश्रम है.
आश्रम प्रबंधन पर लगा आरोप:दोनों मृतक महिलाओं की शिनाख्त लखनऊ की रहने वाली 61 वर्षीय चंपा गुप्ता और बिहार निवासी 68 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी हो पाएगी. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि गौरी गोपाल आश्रम प्रबंधन ही महिलाओं की मौत का उत्तरदायी है. वहीं बाबा मनमोहन दास ने पुलिस को बताया कि आश्रम (Gauri Gopal Ashram in Mathura) में कथा सुनने वाले लोगों के साथ आश्रम प्रबंधन बहुत बुरा सुलूक करता है.