दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना के पोत ने तीन मछुआरों के शव बरामद किए - bodies of missing fishermen recovered by naval vessel

मंगलुरु तट पर विदेशी मालवाहक पोत से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई नौका में सवार तीन मछुआरों के शव नौसेना बरामद कर लिए. तलाशी अभियान अभी जारी है.

नौसेना के पोत ने तीन मछुआरों के शव बरामद किए
नौसेना के पोत ने तीन मछुआरों के शव बरामद किए

By

Published : Apr 17, 2021, 12:43 AM IST

मंगलुरु/कोच्चि :मंगलुरु तट पर विदेशी मालवाहक पोत से टकरा जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुई नौका में सवार तीन मछुआरों के शव नौसेना के पोत ने शुक्रवार को तलाश अभियान के बाद बरामद कर लिए जबकि छह अन्य अब भी लापता हैं.

नाव में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के सात-सात मछुआरे थे.

नौसेना ने मछुआरों का पता लगाने के लिए शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तलाश अभियान चलाया.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि 'आईएनएस निरीक्षक' ने मछली पकड़ने की नौका 'राबाह' में सवार तीन मछुआरों के शव बरामद कर लिए हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा, 'नौसेना के गोतोखोरों ने दिनभर गहरे पानी में (करीब 150 मीटर गहरे) तलाश अभियान चलाया और आज रात करीब आठ बजे शव बरामद किए.'

पढ़ें- कोरोना के खिलाफ भारत की पहली क्लिनिकली टेस्टेड मेडिसिन की घोषणा

प्रवक्ता के मुताबिक शवों को मंगलुरु पुलिस को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि पोत वापस जाएगा और शनिवार सुबह बाकी छह मछुआरों की तलाश के लिए अभियान चलाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details