प्रयागराजः प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम जारी है. इसके बाद दोनों के शवों को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. दोनों के शवों के लिए कब्रिस्तान में कब्रें खोद दी गई हैं. आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
बता दें कि यह अतीक अहमद का पुश्तैनी कब्रिस्तान है. यहां अतीक अहमद के दादा, पिता हाजी फिरोज अहमद, मां और बेटे असद की कब्रें हैं. अब अतीक अहमद और अशरफ के शव भी यहीं दफनाए जाने की तैयारी हो रही है. बताया जा रहा है कि दोनों की कब्रें आठ फीट गहरी, छह फीट लंबी और चार फीट चौड़ी हैं. कब्रों को खोदने का काम पूरा हो गया है. वहीं, कब्रिस्तान के आसपास आरएएफ और पीएसी समेत भारी सुरक्षा बल तैनात है. किसी भी व्यक्ति को वहां आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. सुरक्षा के यहां चाक-चौबंद इंताजम किए गए हैं.