नेल्लोर: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर इलाके रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया. तालाब में नौका पलटने से छह युवक लापता हो गए हैं. नौके में 10 लोग सवार थे जिसमें चार युवकों ने तैरकर अपनी जान बचा ली. प्रशासन लापता युवकों की तलाश में अभियान चलाया है.
नाव में घूमने निकले दोस्तों की मस्ती ने उनकी जान ले ली. तालाब के बीच में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में छह युवक लापता हो गए. वहीं, चार अन्य तैरकर सुरक्षित किनारे पर पहुंच गए.
पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक, श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर जिले के पोडलकुरु मंडल के टोडेरू के दस युवक मस्ती करने के लिए गांव के रत्नागिरी तालाब में गए थे. सभी युवक शाम 5.30 बजे तालाब के पास मछलियों को चारा देने वाली नाव में सवार होकर आनंद लेने के लिए निकले. नाव के तालाब के बीच में जाते ही यह अनियंत्रित हो गई और पलट गई. इस हादसे के बाद विष्णु, किरण, ओंटेरु महेंद्र और महेश नामक युवक तैरकर आए किनारे पहुंचे. स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की.