वडोदरा : गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में एक झील में गुरुवार को एक नौका के पलट जाने से 14 स्कूली बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. ये लोग पिकनिक मनाने आए थे. पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने घटना पर शोक जताया है.
पीएमओ ने ट्वीट किया 'वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.'
पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया है. वहीं, राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को चार लाख, घायलों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया गया है. सीएम भूपेन्द्र पटेल वडोदरा की हरनी मोटनाथ झील पहुंचे, जहां आज नाव पलट गई थी. गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से घटना की जानकारी ली.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो दर्जन छात्र और चार शिक्षक पिकनिक मनाने आए थे और हरनी झील में नाव की सवारी कर रहे थे तभी दोपहर में यह हादसा हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया गया है. हरनी थाने के एक अधिकारी ने बताया, 'इस त्रासदी में अब तक 14 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. बचाए गए एक छात्र का एसएसजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.'
वडोदरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट ने कहा, 'यहां पिकनिक मनाने आए स्कूली छात्रों को ले जा रही नौका दोपहर में हरनी झील में पलट गई. दमकल कर्मियों ने अब तक सात विद्यार्थियों को बचाया है, जबकि लापता बच्चों की तलाश जारी है.' उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने कुछ बच्चों को बचा लिया था. बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है.