दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वडोदरा के पास झील में नाव पलटने से 14 छात्रों व दो शिक्षकों की मौत, पिकनिक मनाने गए थे सभी - Boat capsize gujarat

Boat full of school children capsize : गुजरात में वडोदरा हरणी की मोटनाथ झील में नौकायन के लिए आए स्कूली बच्चों से भरी नाव पलट गई. हादसे में 14 छात्रों और दो टीचर की मौत हो गई. पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया है.

Boat full of school children capsize
गुजरात में नाव पलटी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 10:49 PM IST

नाव पलटने के कई बच्चों की मौत

वडोदरा : गुजरात में वडोदरा शहर के बाहरी क्षेत्र में एक झील में गुरुवार को एक नौका के पलट जाने से 14 स्कूली बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. ये लोग पिकनिक मनाने आए थे. पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने घटना पर शोक जताया है.

पीएमओ ने ट्वीट किया 'वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.'

पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया है. वहीं, राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को चार लाख, घायलों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया गया है. सीएम भूपेन्द्र पटेल वडोदरा की हरनी मोटनाथ झील पहुंचे, जहां आज नाव पलट गई थी. गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से घटना की जानकारी ली.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो दर्जन छात्र और चार शिक्षक पिकनिक मनाने आए थे और हरनी झील में नाव की सवारी कर रहे थे तभी दोपहर में यह हादसा हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया गया है. हरनी थाने के एक अधिकारी ने बताया, 'इस त्रासदी में अब तक 14 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई. बचाए गए एक छात्र का एसएसजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.'

वडोदरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट ने कहा, 'यहां पिकनिक मनाने आए स्कूली छात्रों को ले जा रही नौका दोपहर में हरनी झील में पलट गई. दमकल कर्मियों ने अब तक सात विद्यार्थियों को बचाया है, जबकि लापता बच्चों की तलाश जारी है.' उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने कुछ बच्चों को बचा लिया था. बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है.

उन्होंने कहा, 'बचाव अभियान जारी है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और अग्निशमन कर्मी अन्य एजेंसियों के साथ बचाव कार्य कर रहे हैं.' वडोदरा के जिलाधिकारी एबी गोर ने कहा कि नौका में 27 बच्चे सवार थे.

अधिकारियों ने बताया कि अन्य विद्यार्थियों की तलाश के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया गया है. गुजरात के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने कहा, 'मुझे अभी पता चला है कि स्कूली छात्रों को ले जा रही एक नाव झील में पलट जाने से कई बच्चों की मौत हो गई.'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना पर शोक प्रकट किया और कहा कि राज्य सरकार को लापता लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.

खड़गे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने से, शिक्षकों समेत कई छात्रों की मृत्यु का समाचार बेहद हृदयविदारक है.'

उन्होंने कहा, 'इस हादसे में कई छात्रों के लापता होने की खबर है. गुजरात सरकार और प्रशासन से आग्रह है कि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाकर, हर संभव प्रयास से छात्रों की जान बचाएं.'

ये भी पढ़ें

Andhra boat tragedy: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में नौका दुर्घटना, छह युवक लापता

Last Updated : Jan 18, 2024, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details