दंतेवाड़ा: इंद्रावती नदी नाव हादसे में नदी में डूबे सभी 7 लोगों को बचा लिया गया है. यहां मुचनार कोड़नार घाट में सप्ताहिक बाजार बारसूर से वापस लौटते वक्त 10 ग्रामीण हादसे का शिकार हुए थे. जिनमें तीन लोगों की जान बच गई थी. जबकि सात लोग नदी में डूबने के बाद लापता हो गए थे. उनकी तलाश की जा रही थी.
Boat Capsizing In Indravati River: दंतेवाड़ा नाव हादसे में बड़ा अपडेट, इंद्रावती नदी में डूबे सभी सातों ग्रामीण बचाए गए, SDRF के जवानों ने बचाई जान
Boat Capsizing In Indravati River दंतेवाड़ा इंद्रावती नदी नाव हादसे में राहत भरी खबर आई है. नदी में डूबे सभी सातों ग्रामीणों को बचा लिया गया है. शुक्रवार शाम को नाव पलटने से 7 लोग डूब गए थे.
Published : Sep 8, 2023, 5:11 PM IST
|Updated : Sep 9, 2023, 7:23 AM IST
SDRF नगर सेना और गोताखोरों की टीम ने ग्रामीणों को बचाया:दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि करीब एक घंटे से ज्यादा देर तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी सातों लोगों को बचा लिया गया. इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी थे. सभी सातों ग्रामीण साप्ताहिक बाजार करने बारसूर गए हुए थे. वापसी के दौरान नाव से वापस अपने गांव कोड़नार और कौशलनार जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया.
ऐसे बची लोगों की जान: नाव पर सवार तीन व्यक्ति गंगूराम, गुण्डालक्ष्मण और साई निवासी कौशलनार तैर कर नदी पार कर गये थे. उसके बाद बचे चार लोगों को बचा लिया गया. रेस्क्यू किए गए सभी ग्रामीण फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं. पुलिस टीम ने बताया कि नदी में नाव पलटने के बाद ये लोग डूब गए थे. फिर उसके बाद ये सभी नदी की तेज धारा में बह गए. फिर यह काफी दूर में पेड़ और झाड़ियों में फंस गए. जहां से इन्हें सुरक्षित एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने बचाया.