पूर्वी चंपारण: बिहार के मोतिहारी (Motihari) में शिकारगंज थाना क्षेत्र (Shikarganj Police Station Area) में बड़ा नाव हादसा (Boat Accident) हुआ है. नाव में लगभग 20 से 25 लोग सवार थे और नदी के दूसरी तरफ घास काटने जा रहे थे. उसी दौरान बीच नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट (Boat Capsized) गई.
हादसे में एक बच्ची का शव बरामद हुआ है, जबकि डूब रहे चार लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम ग्रामीणों की मदद से जुटी हुई है. घटना शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़िया हराज गांव की है.
नाव हादसे की जानकारी मिलने पर गांव में कोहराम मच गया. हराज समेत आसपास के गांव के लोग दौड़े-भागे नदी पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने चार लोगों को नदी से बाहर निकाला, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि एक बच्ची का शव बरामद हुआ है.