दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : अमरावती नाव हादसे में मृतकों की संख्या 10 हुई, बच्ची लापता - अमरावती में नाव डूबी 10 की मौत

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में वर्धा नदी में दो दिन पहले हुए नौका हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 10 तक पहुंच गई है. 11 वर्षीय लापता बच्ची की तलाश की जा रही है. रेस्क्यू टीम ने आज सात और शव बरामद किए.

अमरावती में नाव नदी में डूबी
अमरावती में नाव नदी में डूबी

By

Published : Sep 15, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 3:25 PM IST

अमरावती/नागपुर : महाराष्ट्र के अमरावती जिले में वर्धा नदी में मंगलवार को नाव डूबने के हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हुई है. आज गुरुवार को रेस्क्यू टीम ने सात और लोगों के शव बरामद किए. पुलिस ने बताया कि नाव पर सवार कुल 13 लोगों में दो तैर कर सुरक्षित तट पर पहुंचने में सफल रहे.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को बचाव दल ने तीन लोगों के शव बरामद कर लिए थे. पुलिस और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीमों ने सात और लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है. नौका पर सवार एक 11 साल की बच्ची अब भी लापता है.

मृतकों में सात महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. अधिकारी के मुताबिक मृतकों में दो वर्ष और 13 वर्ष की दो बालिकाओं के अलावा आठ साल का बालक भी शामिल है.

यह हादसा उस समय हुआ जब गड़ेगांव गांव के कुछ परिवारों के 12 सदस्य नौका में सवार होकर एक मंदिर की ओर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक नौका में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण यह हादसा हुआ.

वीडियो देखें

इससे पहले बुधवार को अमरावती की जिलाधिकारी पवनीत कौर इस हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचीं थीं. उन्होंने बताया था कि नाव डूबने की घटना में लापता लोगों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया था कि 3 शव बरामद किए जा चुके हैं.

बुधवार को ही, एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे बेनोदा थाना क्षेत्र के वरूद तहसील में हुई. गादेगांव के रहने वाले कुछ परिवार के सदस्य और नाविक पास में जलप्रपात के पास स्थित मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे.

अमरावती में नाव हादसे पर जिलाधिकारी का बयान (देखें वीडियो)

उन्होंने कहा था, पहली नजर में ऐसा लगता है कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि नाव पर सवार लोग वरुद तहसील के जुंज में किसी रिश्तेदार के मृत्युपरांत संस्कार के लिए आए थे.

पढ़ें :महाराष्ट्र: वर्धा नदी में नाव पलटने से 11 लोग डूबे, 3 शव बरामद

अधिकारी ने बताया था कि मंगलवार की सुबह वे सभी लोग नाव से मंदिर दर्शन के लिए गए थे. लेकिन नाव बीच नदी में डूब गई. उन्होंने बताया कि नाव पर सवार लोगों में से दो पुरुष (27 और 35 साल उम्र) तैर कर सुरक्षित बाहर आने में सफल रहे. आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य अभी तक 3 शवों को नदी से निकालने में सफल रहे हैं.

Last Updated : Sep 16, 2021, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details