पश्चिम चंपारण : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के दीनदयाल नगर घाट (Deendayal Nagar Ghat) पर एक बड़ा नाव हादसा ( Boat Accident ) हुआ है. जिसमें दर्जनों लोगों के डूबने की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नाव पर सवार लोग गंडक नदी पार कर दियारा में खेती बाड़ी और मजदूरी करने जा रहे थे. हादसे की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है.
इस घटना के बाद स्थानीय नाविकों ने एक किलोमीटर दूर तकरीबन पांच लोगों को पुअर हाउस के पास से रेस्क्यू कर लिया है. बाकी लोगों की तलाश जारी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहर के दीनदयाल नगर घाट से सुबह साढ़े आठ बजे के करीब ग्वालों, मजदूरों और किसानों से भरी नाव गंडक दियारा पार के लिए रवाना हुई, लेकिन कुछ दूर जाते ही ओवरलोडिंग की वजह से नाव पलट गई.
बताया जाता है कि, नाव डूबते ही अन्य नाविकों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में छलांग लगा दी और डूबे लोगों की तलाश में लग गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुअर हाउस के नजदीक 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं चार लोग अभी भी लापता हैं. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची है.