श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्रीष्मकालीन राजधानी में शिकारा की सवारी का आयोजन किया. सवारी के बाद भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता के अलावा तीन वीडियो पत्रकार झील में गिर गए. हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बचा लिया.
इस हादसे के संबंध में बीजेपी के प्रवक्ता मंजूर बट ने ईटीवी भारत को बताया कि रैली समाप्त हो गई, पत्रकार जब खबरों के लिए अपने कैमरों में तस्वीरें कैद कर रहे थे, तभी तब शिकारा (छोटी नौका) डूब गई. उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के प्रचार में लगे हुए थे.