दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

West Champaran News: गंडक नदी में नाव पलटी 24 लोग सवार थे, तीन लाश बरामद - boat drowned in Gopalaganj Bihar

बिहार के पश्चिमी चंपारण में गंडक नदी में बड़ा हादसा (Big accident in Gandak River) हुआ है. जहां नदी पार कर खेती करने जा रहे किसानों से भरी नाव पलट गई, जिसमें 24 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है. घटना स्थल से तीन लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

boat drowned in gandak river
बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर

By

Published : Jan 19, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 1:51 PM IST

पश्चिमी चंपारण:बिहार के पश्चिमी चंपारण से बड़ी खबर है. जहां गंडक नदी में पार कर खेती करने जा रहे किसानों से भरी नाव पलट गई (Boat Capsized In West Champaran). नाव हादसे में 24 लोगों के डूबने की आशंका (24 People feared Drowned) जताई जा रही है. घटना स्थल से तीन लोगों का शव बरामद कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार नाव पर ट्रैक्टर लादकर नाविक समेत 24 मजदूर गन्ना छीलने दियरा जा रहे थे. अचानक संतुलन बिगड़ गया और गंडक नदी में नाव डूब गई. घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर लापता लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है. हादसा बेतिया-गोपालगंज सीमा स्थित भगवानपुर गांव के समीप हुआ है. फिलहाल, स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की खोज बिन की जा रही है. वहीं, एसडीओ और एसडीपीओ मौके पर पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं.

बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर

बताया जा रहा है कि भगवानपुर गांव के पास गंडक नदी के घाट पर जिले के कई लोग खेती करने के लिए बेतिया जा रहे थे. इस दौरान बड़ी नाव पर ट्रैक्टर को लोड किया जा रहा था. इसी दौरान किसी ने ट्रैक्टर को चालू कर दिया. ट्रैक्टर के डाला पर बैठे लोग सीधे पानी में गिर गए, जिससे यह हादसा हुआ है. नाव पर सवार सभी लोग बेतिया की तरफ जा रहे थे. नाव हादसा होने के बाद गंडक नदी के घाट पर कोहराम मच गया है.

पढ़ें-दीदारगंज पेट्रोल पंप पर अफरातफरी, CNG लीक होने से लोग घर छोड़कर भागे

करीब डेढ़ दर्जन लोग लापता बताए जा रहे हैं. आधा दर्जन लोगों को बेहोशी की अवस्था में निकाला गया है. जिन्हें गोपालगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर सवार सभी महिला पुरुष गोपालगंज के बताए जा रहे हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है.

Last Updated : Jan 19, 2022, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details