छपरा: बिहार के छपरा में नाव हादसाका मामला सामने आया है. बताया जाता है कि यहां सरयू नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई. इस घटना में अब तक 4 लोगों का शव मिला है. वहीं 14 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि अंधेरा होने कारण भी कई लोगों का पता नहीं चल पा रहा है. चूंकि घटना देर शाम की थी. इस कारण अंधेरे की वजह से बचाव कार्य में भी परेशानी आई. यह घटना मांझी थाना क्षेत्र के मठियार की है. नाव हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
खेतों से काम कर नाव से लौट रहे थे किसान :बताया जाता है कि किसान और मजदूर नदी के पार दियारा क्षेत्र में खेतों में काम करने गए थे और नाव पर सवार होकर शाम में लौट रहे थे. इसी दौरान नाव पलट गई. नाव पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग और नाव पर सावर लोगों के सगे संबंधी घाट की ओर दौड़े. घाट पर अफरा-तफरी मच गई.
मृतकों की हुई पहचान : इसी बीच पुलिस और प्रशासन को भी हादसे की सूचना दे दी गई. जब तक प्रशासन और एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम पहुंचती, स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए. कई लोगों को नदी से निकाला गया. एक-एक करके चार लोगों के शव नदी से निकाले गए. मरने वालों में फूल कुमारी देवी, पति शिव बचन प्रसाद, तारा देवी, पति शत्रोहन बीन, रमिता कुमारी, पिता धनजी प्रसाद, पिंकी कुमारी, पिता धनजी प्रसाद शामिल हैं.