दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनी पिक्चर्स के साथ होगा Zee इंटरटेनमेंट का मर्जर, बोर्ड ने दी सैद्धांतिक मंजूरी - Zee का सोनी पिक्चर्स में विलय

Zee इंटरटेनमेंट पर सीरियल देखने वालों को बता दें कि बहुत जल्द उनके कार्यक्रमों का पता-ठिकाना बदल जाएगा. Zee इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड का विलय अब सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया में हो जाएगा. Zee इंटरटेनमेंट के बोर्ड ने विलय के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है

Zee इंटरटेनमेंट
Zee इंटरटेनमेंट

By

Published : Dec 22, 2021, 9:47 AM IST

हैदराबाद : Zee इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) और ZEEL के मर्जर को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. बुधवार को इस फैसले की घोषणा करते हुए Zee इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बताया कि 21 सितंबर 2021 को हुई बोर्ड की बैठक में उसके निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) और ZEEL के बीच विलय के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया.

विलय के बाद जी एंटरटेनमेंट के पास 47.07 प्रतिशत और सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 प्रतिशत कंपनी की हिस्सेदारी होगी. समझौते के तहत दोनों कंपनियों के टीवी कारोबार, डिजिटल एसेट्स, प्रोडक्शन ऑपरेशंस और प्रोग्राम लाइब्रेरी का भी विलय किया जाएगा. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट विलय के बाद कंपनी में1.575 अरब डॉलर यानी करीब 11,605.94 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. पद छोड़ने का दबाव झेल रहे पुनीत गोयनका के लिए राहत की खबर यह है कि वह विलय के बाद बनने वाली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO बने रहेंगे. खबरों के मुताबिक, पुनीत गोयनका पर कंपनी के दो शेयरधारक इनवेस्को और ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड एलएलसी की तरफ से पद छोड़ने के दबाव बनाया जा रहा था. जी इंटरटेनमेंट के बोर्ड ने कहा है कि विलय से शेयरहोल्डर और हिस्सेदारों के हितों का कोई नुकसान नहीं होगा. सौदे के अनुसार संयुक्त कंपनी में एसपीएनआई के शेयरधारकों की हिस्सेदारी अधिक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details