बेंगलुरु :कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसे देखते हुए राज्य सरकारों ने भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु सहित 17 जिलों में अनलॉक की घोषणा की है.
राज्य में आज से BMTC, KSRTC बस व मैट्रो सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं. हालांकि राज्य में वीकएंड कर्फ्यू अभी जारी रहेगा, जिसकी वजह से राज्य में वीकएंड पर मैट्रो सेवाएं बंद रहेंगी.
BMTC और KSRTC ने सुबह से अब तक 2,500 बस सेवाओं का संचालन किया है. बसें सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक चलेंगी. सभी परिवहन कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य है. मैसूर जिले को छोड़कर और प्रत्येक बस में 50% बैठने की क्षमता के साथ बस परिवहन की अनुमति है.
पढ़ें :तेलंगाना में पूर्ण लॉकडाउन हटा, बस सेवा बहाल.
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए अनलॉक प्रक्रिया करने का आह्वान किया है. लेकिन मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करना अभी भी अनिवार्य रहेगा.