मुंबई : देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जहां सतर्कता बरतने की आपी की जा रही है, वहीं, कुछ लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां मास्क ना पहनने पर एक महिला को टोका गया तो उसने मारपीट शुरू कर दी.
बता दें, यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें मास्क नहीं पहनने पर बीएमसी महिला मार्शल ने एक महिला को रोका तब महिला ने बीएमसी मार्शल की जमकर पीटाई कर दी. यह मामला मुंबई का है. जहां, म्यूनिसिपल क्लीनअप मार्शल की नियुक्ति की गई है. इन मार्शल में महिलाएं भी शामिल हैं. ये मार्शल उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती हैं, जो सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाते.