प्रयागराज :बाहुबली अतीक अहमद का ध्वस्त हो चुका कार्यालय सोमवार को फिर से सुर्खियों में आ गया. चकिया इलाके के कर्बला स्थित इस कार्यालय के अंदर सुबह खून से सना सफेद दुपट्टा और बुर्का मिला है. इसके अलावा कार्यालय के पिछले हिस्से में जमीन से लेकर सीढ़ियों तक जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं. इसके साथ ही बर्तन भी मिले हैं. इसकी जानकारी होने पर मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस की टीम के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
एसीपी कोतवाली सतेंद्र पी. तिवारी के अनुसार कार्यालय में सीढ़ियों और कमरे में खून के निशान मिले हैं. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. इसके अलावा आसपास लगे कैमरों के जरिए भी मामले में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. कार्यालय के अंदर जाने वालों के बारे में पता लगाया जा रहा है.