जयपुर : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में रक्त की कमी भी देखने को मिल रही है. नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल का कहना है कि वैक्सीन लगने के 28 दिन बाद ही आप ब्लड डोनेट कर सकते हैं. उसके पहले ब्लड नहीं लिया जा सकता. व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगाई जाती है, ऐसे में करीब 56 दिन तक वैक्सीन लगवाने वाला व्यक्ति ब्लड डोनेट नहीं कर सकता. यदि आप रक्तदान करना चाहते हैं, तो वैक्सीन लगवाने के पहले ही कर दें, ताकि जरूरत के वक्त आपका रक्त किसी को जीवनदान दे सके.
मौजूदा समय की बात की जाए, तो कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में रक्त की कमी भी पड़ने लगी है. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की बात की जाए, तो जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसमें थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. आंकड़ों की मानें तो हर दिन 100 यूनिट से अधिक ब्लड थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन अब धीरे-धीरे ब्लड की कमी होने के चलते बच्चों को रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मौजूदा समय में सिर्फ 500 से 600 यूनिट ब्लड ही उपलब्ध है. ऐसे में यदि वैक्सीनेशन शुरू होता है, तो करीब 56 दिन तक वैक्सीन लगवाने वाला व्यक्ति ब्लड डोनेट नहीं कर पाएगा.
युवाओं की संख्या ज्यादा