बोलंगीर: मनुष्य की दृढ़ इच्छाशक्ति ही उसे सफल बनाती है. कुछ लोग अपने जीवन में कई बाधाओं और चुनौतियों का सामना करने के बाद अपनी पहचान बनाने में सफल होते हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं बोलंगीर के सनतिका गांव के सुरेश नाइक. बता दें, उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपनी आंखें खो दी थीं, लेकिन दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते ही आज उनकी सफल व्यक्ति के रूप में पहचान है.
3 साल की उम्र में गंवाईं दोनों आखें
दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक सफल किसान बनने की ठानी. आज वह न केवल वह एक सफल किसान हैं, बल्कि वे एक संगीतकार और गीतकार भी हैं. उन्होंने अपने लिए एक ऐसी पहचान बनाई है, जहां वह अपने शिक्षक और मार्गदर्शक हैं. वह अपने जीवन उम्र के आखिरी पड़ाव पर हैं. उनका शरीर कमर से झुका हुआ है, उनकी खाल लटक चुकी है. वह छोटी चेचक से पीड़ित रह चुके हैं, इसी वजह से केवल तीन साल की उम्र में उन्होंने अपनी दोनों आँखें खो दी थीं.
खेती करके दूसरों को सिखाया सबक
बचपन में आंखें खोने से उनकी आसपास की रंगीन दुनिया अंधकार में तब्दील हो गई. एक तो गरीब और ऊपर से अंधे उनकी जिंदगी नर्क होते जा रही थी. लेकिन, जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही थी वैसे-वैसे उनके जीवन में बाधाएं भी बढ़ रही थी. लेकिन हिम्मत न हारते हुए सुरेश नाइक ने अपना संघर्ष जोरी रखा. सुरेश ने अपनी दो एकड़ कृषि भूमि पर खेती करने की ठानी और जैसे-तैसे खेती करने लगे. जबकि खेती करना असंभव था, लेकिन, उन्होंने सफलतापूर्वक काम पूरा किया और दूसरों को सबक भी सिखाया.