चाईबासा :एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को भाकपा माओवादी नक्सलियों की ओर से भारत बंद (Bharat band) का आह्वान किया गया था.
इस दौरान नक्सलियों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र के तोडांगसाई में सड़क पर बनी पुलिया को विस्फोट कर उड़ा दिया. घटना शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि की बताई जा रही है.
बता दें कि नक्सलियों ने गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग में पालुहासा और कुईड़ा गांवों के बीच मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के नीचे बम लगाकर विस्फोट किया. विस्फोट से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है.