दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माओवादियों ने भारत बंद सफल करने के लिए चाईबासा में उड़ाया पुलिया - नक्सलियों का भारत बंद

एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित भारत बंद (Bharat band) को सफल बनाने के लिए नक्सलियों ने चाईबासा में गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पर पुलिया उड़ा दिया.

माओवादियों
माओवादियों

By

Published : Nov 20, 2021, 9:07 PM IST

चाईबासा :एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को भाकपा माओवादी नक्सलियों की ओर से भारत बंद (Bharat band) का आह्वान किया गया था.

इस दौरान नक्सलियों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र के तोडांगसाई में सड़क पर बनी पुलिया को विस्फोट कर उड़ा दिया. घटना शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि की बताई जा रही है.

बता दें कि नक्सलियों ने गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग में पालुहासा और कुईड़ा गांवों के बीच मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के नीचे बम लगाकर विस्फोट किया. विस्फोट से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है.

हालांकि मार्ग पर आवागमन बाधित नहीं हुआ है. लेकिन धमाके के बाद इलाके में नक्सलियों का बंद असरदार हो गया. गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पर वाहन नहीं के बराबर चले.

आसपास के ग्रामीणों ने देर रात धमाके की आवाज सुनी. घटनास्थल पर नक्सलियों ने लाल रंग का बैनर भी लगा दिया. वहीं बैनर के नीचे एक केन बम भी लगा हुआ देखा गया है. शनिवार देर शाम तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच सकी थी. नक्सली बैनर व केन बम घटनास्थल पर ही पड़ा रहा.

पढ़ें :आईईडी बनाने की सामग्री बरामद, बीएसएफ ने माओवादियाें की योजना को किया नाकाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details