दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुपवाड़ा में सेना के शिविर के बाहर सुनाई दिया जोरदार धमाका - विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के शिविर के बाहर विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कुपवाड़ा
कुपवाड़ा

By

Published : Mar 27, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 4:57 PM IST

कुपवाड़ा : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में धमाके की खबर (blast like sound in Kupwara district of North Kashmir) आई है. यहां के हंदवाड़ा में सेना का शिविर लगा है, जिसके बाहर रविवार को विस्फोट जैसी आवाज (blast-like sound heard outside an army camp in Handwara) सुनी गई है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि शिविर के बाहर कोई पुराना शेल के फटने से तेज आवाज (Preliminary Reports Suggest Old Shell Exploded) सुनाई दी.

हालांकि, सेना के शिविर के बाहर हुई घटना में में किसी के हताहत होने की खबर (no injuries reported in the blast in kupwada) नहीं मिली है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने तक जवानों को एलर्ट कर दिया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

Last Updated : Mar 27, 2022, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details