दिल्ली

delhi

विशाखापत्तनम स्टील प्लांट में टैंक फटा, तीन मजदूर घायल

By

Published : Dec 10, 2022, 10:19 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 10:25 PM IST

विशाखापत्तनम स्थित विजाग स्टील प्लांट में एक टैंक फटने से तीन मजदूर घायल हो गए (blast in Taar tank of Vizag steel plant). विशाखापत्तनम पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है.

blast in Taar tank of Vizag steel plant
विशाखापत्तनम स्टील प्लांट में टैंक फटा

विशाखापत्तनम :विजाग स्टील प्लांट के तार टैंक नंबर 11 में रखरखाव के काम के दौरान विस्फोट होने से तीन लोग घायल हो गए (blast in Taar tank of Vizag steel plant ). तीन मजदूरों में से एक मजदूर जी नागेश की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों का इलाज चल रहा है. विशाखापत्तनम पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाखापत्तनम स्टील प्लांट (वीएसपी) में शनिवार सुबह एक केमिकल बाय-प्रोडक्ट प्लांट में हुए विस्फोट में तीन ठेका कर्मचारी घायल हो गए. घटना सुबह करीब 11 बजे सीओ और सीसीपी के बाय प्रोडक्ट प्लांट के केमिकल टैंक में हुई. वीएसपी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, टैंक अस्थायी रूप से सेवा से बाहर था और विस्फोट होने पर कर्मचारी मरम्मत का काम कर रहे थे.

पुलिस ने कहा कि घायल श्रमिकों को इलाज के लिए एक कॉर्पोरेट अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और उनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है.

पढ़ें- जालना : स्टील प्लांट में भट्ठी फटने से दो मजदूरों की मौत, कई घायल

Last Updated : Dec 10, 2022, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details