काबुल:अफगानिस्तान में गुरुवार को सिलसिलेवार विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये. पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इन विस्फोटों की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, अब तक ज्यादातर विस्फोट अल्पसंख्यक शिया मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर किए गए हैं.
विस्फोट को अंजाम देने का तरीका इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठन इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रोविंस (आईएस-के) के तरीके जैसा है. उत्तरी मज़ार-ए-शरीफ के मुख्य अस्पताल के डॉक्टर गौसुद्दीन अनवरी ने बताया कि उत्तरी मज़ार-ए-शरीफ में तीन हमले हुए, जिसमें 10 नमाज़ियों की मौत हो गई. जबकि 40 अन्य घायल हो गये, जिन्हें एम्बुलेंस और निजी कारों से अस्पताल ले जाया गया. रमज़ान के इस पाक महीने में उत्तरी मज़ार-ए-शरीफ में स्थित साई दोकन मस्जिद में नमाज़ के दौरान यह विस्फोट हुआ.