जम्मू : जम्मू कश्मीर में मंगलवार को एक बड़ा धमाका होने की खबर आई है. यह धमाका जम्मू के नरवाल इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ है. धमाका की गूंज इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों समेत आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. धमाका दोपहर करीब 12:15 बजे हुआ है. जम्मू कश्मीर पुलिस मामले की जांच में जूट गई है. अधिकारियों ने बताया, "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इंडियन ऑयल के टैंकर में लीक हुआ था, जिससे शॉर्ट-सर्किट के कारण विस्फोट होने की आशंका है. हालांकि, इस धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच से इस धमाके के पीछे उग्रवादियों के शामिल होने का कोई संकेत नहीं मिला है. पुलिस ने घटनास्थल के पास की एक इमारत को खाली करा लिया है और आगे की जांच कर रही है. इधर, घटनास्थल पर स्थित एक पेट्रोल पंप और उसी बिल्डिंग में बैंक कार्यालय भी बना है. जब धमाका हुआ, तब पेट्रोल पंप और बैंक कर्मचारी भी मौजूद थे. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि दो धमाके हुए और वे सभी घबराकर किसी तरह बिल्डिंग से बाहर आ गए. अगर आग लग जाती तो, इसमें किसी के बजने की कोई संभावना नहीं थी. वहीं, धमाके के कारण पेट्रोल पंप के ऑफिस बिल्डिंग को नुकसान तो हुआ ही है, साथ ही वहां की जमीन पर से बड़ीृ-बड़ी दरारे भी आई हैं.