कठुआ (जम्मू और कश्मीर) : जम्मू और कश्मीर के हीरानगर में बुधवार रात एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह बुधवार देर शाम बताया मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि कठुआ जिले के हीरानगर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास स्थित बीपीपी सान्याल गांव के पास विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई. उन्होंने कहा कि जहां विस्फोट की सूचना कि हीरानगर पुलिस थाने की सीमा में आती है. जो जम्मू-कश्मीर कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास है.
बताया गया कि एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह धमाके की सूचना मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. उनके नेतृत्व में एक पुलिस टीम भी वहां पहुंची. पुलिस के मुताबिक दी गई जानकारी के मुताबिक विस्फोट में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. अधिकारी ने आगे कहा कि प्रारंभिक तलाशी के दौरान किसी भी वस्तु (ड्रोन) या मानव की कोई हलचल नहीं पाई गई है. एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह ने कहा कि जैसे ही हमें ब्लास्ट की सूचना मिली, हमारी पुलिस टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.