चेन्नई :विरुधुनगर जिले स्थित सत्तूर शहर के पास सोमवार सुबह एक अवैध पटाखा इकाई में विस्फोट हो गया. इस हादसे में पांच साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पटाखे बनाने के दौरान यहां आग लग गई थी.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि सेल्वामणि (35), उसका बेटा और एक अन्य व्यक्ति करपगम (35) की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल दो अन्य व्यक्तियों सूर्य और प्रभाकर को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे की सूचना मिलने पर तीन फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिला अग्निशमन अधिकारी गणेशन ने बताया कि जिस इलाके में विस्फोट हुआ है वहां पर टीम पहुंच गई है और आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है. टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. गणेशन ने बताया कि एक घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम चल रहा था. अचानक विस्फोट होने के कारण कुल चार घर क्षतिग्रस्त हो गए.
पढ़ें :एचपीसीएल संयंत्र अग्निकांड : उत्पादों की आपूर्ति पर नहीं पड़ेगा असर
शिवकाशी के स्थानीय लोगों के बीच काम करने वाले एक कार्यकर्ता सरवनन ने बताया, 'यहां कई अवैध पटाखा बनाने वाली इकाइयां हैं और सरकार को शिकायत सुनाई नहीं दे रही है. पुलिस सहित सरकार को तेजी से उन इकाइयों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो बिना उचित लाइसेंस के काम कर रही हैं और बच्चों से काम करवा रही हैं. सभी को बंद करना चाहिए.'