मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में भयंकर विस्फोट (Blast in Kurkure Noodles factory in Muzaffarpur) हुआ है. जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र की कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण सात लोगों की मौत हो गई. मरने वालों संख्या बढ़ सकती है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, बिहार के मुजफ्फरपुर की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
वहीं, पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने मुजफ्फरपुर की फैक्ट्री में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है.
बिहार श्रम मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि ये बहुत दुखद घटना है, हमने विभाग के सभी अधिकारियों को घटनास्थल पर भेज दिया है. प्रथम दृष्टया में लग रहा कि ये घटना गलत संचालन के कारण घटी। जांच के आदेश दिए गए हैं और सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है.
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज पासवान ने मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना को दुखद और दर्दनाक बताया. उन्होंने कहा कि अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. कई गंभीर रूप से घायल हैं.
मुजफ्फरपुर फैक्ट्री ब्लास्ट पर सांसद प्रिंस राज ने कहा कि वे बिहार सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी देने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा, इस बात की जांच हो की घटना कैसे हुई? निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी जानी चाहिए.
इससे पहले हादसे की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने कहा, नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट (muzaffarpur factory blast) हुआ है. काफी तेज आवाज के साथ यह विस्फोट हुआ है. इसके चलते आसपास की फैक्ट्रियों की दीवारें क्रैक हो गई हैं. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. छह लोग घायल हो गए हैं. घायल लोगों का इलाज एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.