ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका (blast in cracker factory in Una) हुआ है. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के झुलसने की खबर है. ब्लास्ट के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना जिले के हरोली उप-मंडल के बाथू में एक पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके (blast in cracker factory in Una) पर शोक व्यक्त किया है. सीएम ने इस हादसे को लेकर डिवीजनल कमिश्नर से जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत एवं पुनर्वास प्रदान करने तथा दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम जयराम ने ऊना धमाके (Una Blst CM Jairam Thakur) में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की और पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को विशेष संदेशवाहक के माध्यम से 15-15 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं. इसी प्रकार ऊना अस्पताल में भर्ती तीन घायलों को पांच-पांच हजार रुपये प्रदान किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच मंडलायुक्त के माध्यम से करने और उन्हें एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए हैं.
जिला के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के तहत बाथू में अवैध पटाखा चल रही है. फैक्ट्री में मंगलवार सुबह हुए ब्लास्ट के बाद भीषण आगजनी में 7 लोग जिंदा जल गए. मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है, जो घटना के वक्त अपनी मां के साथ यहां मौजूद थी. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर (sp una on blast) ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है. करीब 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.