पटना: बिहार के मनेर थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे की चिमनी ब्लास्ट हो गई. हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई. मरने वालों में सबसे ज्यादा महिला मजदूर रांची की रहने वाली हैंं, जिनमें घूर्नी देवी (झारखंड), सुगंती देवी (झारखंड), शीला देवी (झारखंड) और बिहार के गया की सीता देवी की मौत हो गई. घायलों को पटना रेफर किया गया है. हादसे में चिमनी के मलबे में कई मजदूर दबे होने की आशंका के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार चिमनी ब्लास्ट केस: धमाके की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित, 8 की हुई थी मौत
व्यापुर गांव में लकी चिमनी भट्ठा में ये भीषण हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि भट्ठा काफी पुराना था, बार-बार चेतावनी के बावजूद भी भट्ठा मालिक इस भट्ठे को बंद नहीं कर रहा था. यही हादसे की वजह बन गया. फिलहाल भट्ठे का मालिक फरार है. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. घायलों को पटना पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में शुरू में दो लोगों के मौत की खबर आई लेकिन आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 4 तक पहुंच गया.