श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के पास रविवार को एक कार में विस्फोट हो गया. पुलिस को संदेह है कि उपकरणों की खराबी के कारण कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह धमाका बुलेवार्ड रोड पर घाट संख्या-21 के पास हुआ. इस दौरान हजारों की संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक 'ट्यूलिप गार्डन' में घूम रहे थे.
चश्मदीदों ने दावा किया कि सड़क के किनारे कुछ विस्फोट हुआ जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, श्रीनगर पुलिस ने कहा, 'प्रथम दृष्टया, विस्फोट का कारण उपकरण की खराबी लगती है.'
पुलिस ने कहा कि घटना के वक्त निशात के क्राल सांगरी इलाके के रहने वाले हफीजुल्लाह भट और उनकी पत्नी कार में थे. हालांकि, वे दोनों सुरक्षित हैं. पुलिस टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विस्फोट की जांच के लिए घटनास्थल का दौरा किया. घटनास्थल की ओर जाने वाले मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और यातायात को अन्य मार्गों की ओर मोड़ा गया.
बीएसएफ कर्मी की मौत :गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक अग्रिम चौकी पर उनकी ही सर्विस राइफल से गोली लगने से मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि मध्य प्रदेश निवासी 55 वर्षीय एएसआई सुखनंदन प्रसाद ने आत्महत्या की या उनकी रायफल गलती से चली जाने के बाद मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मृतक हीरानगर सेक्टर में सीमा चौकी गुरनाम में ड्यूटी पर था, जब उसके साथियों ने उसे अपनी ही सर्विस राइफल से गोली लगने से घायल हालत में पाया.
पढ़ें- Pakistani drone: जम्मू कश्मीर में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने चलाईं गोलियां
(एजेंसियां)