दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में अवैध पटाखों को नष्ट करते वक्त हुआ ब्लास्ट, नगरपालिका कर्मचारी की मौत, 8 घायल - भिवानी में ब्लास्ट

बुधवार को भिवानी में अवैध रूप से जब्त किए गए पटाखों को नष्ट करते समय ब्लास्ट (blast in bhiwani) हो गया. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि नगरपालिका कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई. वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट समेत आठ लोग घायल हो गए.

blast in bhiwani
blast in bhiwani

By

Published : Nov 23, 2022, 11:22 PM IST

भिवानी: सिवानी उपमंडल के रुपाड़ा गांव (siwani sub division rupada village) के नजदीक प्रशासन ने पिछले दिनों अवैध रूप से जब्त किए गए पटाखों को रखा था. जिन्हें नष्ट करते समय बड़ा धमाका (blast in bhiwani) हो गया. इस धमाके में एक नगरपालिका कर्मचारी की मौत हो गई. जबकि ड्यूटी मजिस्ट्रेट सहित 8 कर्मचारी घायल हो गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि दो ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और कई गाड़ियों के शीटे टूट गए. धमाके के साथ आग भी लग गई.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. प्रशासन इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. कि किसकी गलती से ये ब्लास्ट हुआ. बता दें कि प्रशासन अपने अमले के साथ बुधवार शाम को पिछले दिनों पकड़े अवैध पटाखा फैक्ट्री के जब्त पटाखों को नष्ट करने के लिए रूपाणा रोड़ स्थित उसी फैक्ट्री में पहुंचा था. पटाखे पुलिस स्टेशन से नगरपालिका के ट्रैक्टरों में डालकर पहुंचाए गए थे. उन पटाखों को जमीन पर डालते समय ब्लास्ट हो गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में मनचले की पिटाई: छेड़छाड़ करने पर युवती ने आरोपी को चप्पल से मारा, देखें वीडियो

ब्लास्ट इनता बड़ा था कि दो ट्रैक्टरों के परखच्चे उड़ गए. एक नगरपालिका कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. तहसीलदार समेत करीब 8 लोग घायल हो गए. बता दें कि पिछले दिनों सिवानी प्रशासन ने अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में छापेमारी के दौरान लाखों रुपये के पटाखें बरामद किये थे. पटाखा फैक्ट्री संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जो अभी जेल में ही बंद है. जब्त पटाखों को सिवानी प्रशासन नष्ट करने के लिए पटाखा फैक्ट्री में पहुंचा. जेसीबी से गड्डा खोदकर पटाखे डाले ही जा रहे थे कि विस्फोट हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details