दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार के भागलपुर में सिपाही ट्रेनिंग कैंप के पास धमाका, मचा हड़कंप - भागलपुर में सिपाही प्रशिक्षण केंद्र

भागलपुर में सिपाही प्रशिक्षण केंद्र (सीटीएस) धमाका के बाद पुलिस-प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. हादसे के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Blast in Bhagalpur
Blast in Bhagalpur

By

Published : Jul 29, 2022, 9:46 PM IST

भागलपुर:भागलपुर में एक बार फिर से धमाकाहुआ है. इस बार सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय नाथनगर के आवासीय कैम्पस के मैदान में यह धमाका (Blast in Bhagalpur Near Constable Training Camp) हुआ. शुक्रवार दोपहर को हुए जोरदार ब्लास्ट से अफरा-तफरी मच गयी. मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें-Bhagalpur Blast: 14 साल पहले भी हुआ था विस्फोट, चार की गई थी जान

"ललटिया ओपी क्षेत्र में सीटीएस के परिसर में कच्ची जमीन पर एक पानी के जार लोड ऑटो रिक्शा के पहिए के नीचे कुछ हल्का विस्फोट हुआ, जिसमें लोहे की किलें पाई गई. ऐसा प्रतीत होता है कि कोई पटाखा या छोटा बम रहा होगा, जो मिट्टी में पड़ा होगा और पहिये के दबाव से फट गया. FSL और बम डिस्पोजल के द्वारा घटना स्थल स्थल जांच के बाद अंतिम रूप से पता चल पाएगा."- बाबूराम, एसएसपी, भागलपुर

मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारीःधमाका की सूचना मिलते ही आनन-फानन में सिटी एएसपी शुभम आर्य, ललमटिया ओपी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं बम स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिसर्मियों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे जवान आराम कर रहे थे. तभी अचानक बहुत तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. पुलिसकर्मियों ने बाहर जाकर देखा तो काला धुआं निकल रहा था. बताया गया है कि पानी से लदे हुए ऑटो के पिछले चक्के से विस्फोटक पदार्थ के दबने से तेज आवाज हुई. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

अवशेषों को जांच के लिए भेजा जा रहा हैःसूचना पर पहुंचे ललमटिया ओपी पुलिस ने वहां से कुछ अवशेष और कांटी बरामद किया. एएसपी ने बताया कि संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ के फटने की सूचना पर पुलिस टीम जांच के लिए पहुंची थी. मौके से अवशेष बरामद किया गया है. मामले पर ललमठिया ओपी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि बरामद किए गए अवशेषों को जांच के लिए भेजा गया है. मामले की गहन पड़ताल की जा रही है.

विस्फोट के बाद फैला धुंआः मौके पर पहुंचे सीटीएस के सिपाही अनुरंजन कुमार ने बताया कि पानी सप्लाई करने वाला सिनटेक्स लदा एक ऑटो परिसर से गुजर रहा था. अचानक से ऑटो के चक्के के नीचे कुछ दबा, जिसके बाद जोरदार धमाका के साथ घुंए का गुब्बार उठा. चालक को लगा कि उसका टायर ब्लास्ट हुआ है. जब उसने नीचे उतर कर देखा तो न तो टायर ब्लास्ट हुआ था, न ही गाड़ी को कोई नुकसान पहुंचा था. मौके पर सीटीएस के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद सार्जेंट मेजर प्रवीण कुमार पांडे की ओर से नाथनगर और ललमटिया थाना को सूचित किया गया.

पढ़ें-धमाकों से दहल रही बिहार की 'सिल्क सिटी', चार महीन में हो चुकी हैं 20 मौतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details