लखनऊ :उत्तर प्रदेश के वाराणसीजिले के सुजाबाद चौकी क्षेत्र में रविवार देर शाम को बड़ा हादसा हो गया, जहां गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि धमाके के चपेट में आकर 6 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
रक्षाबंधन के महापर्व के दिन शहर में काफी भीड़ थी. ऐसी स्थिति में शहर के रामनगर क्षेत्र में शाम को अचानक सिलेंडर ब्लास्ट होने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. धमाके की चपेट में आकर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की संगीता (44) की मौके पर मौत हो गई.
वहीं, कोनिया निवासी गुब्बारा बेचने वाला दुकानदार लल्ला सेठ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं बाइक चला रहे मृतका संगीता के दो बेटे बाइक चला रहे गौतम (18) व बैठा नवीन (20) भी घायल हुए हैं. इसके अलावा दुकान पर हेल्पर का काम करने वाला कोनिया निवासी संदीप (14) गंभीर रूप से झुलस गया है.
इसके अलावा मुगलसराय कोतवाली के मढ़िया गांव निवासी मनोज सेठ (35) जयप्रकाश (35) बहादुरपुर गांव निवासी रेहान भी घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे.