कोलकाता : बंगाल में खूनी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पर आए दिन मार पीट या विस्फोट की घटनाएं हो रही है. बंगाल में शनिवार यानी कल पहले चरण का चुनाव है. इससे ठीक पहले टीएमसी के कार्यालय में विस्फोट हुआ है. विस्फोट में टीएमसी के तीन कार्यकता घायल हो गए हैं.
धामाका बांकुरा स्थित तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में तीन कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.
विस्फोट के बाद इलाके में तनावपूर्ण महौल है. स्थायीन लोगों ने आरोप लगया है कि घटना के वक्त कुछ लोग बम बना रहे थे. हालांकि टीएमसी ने खारिज कर दिया हैऔर भाजपा पर ब्लास्ट के आरोप लगाए हैं.
वहीं खजुरी में टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प में भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. घटना खेजुरी बाली बस्ती 210 नं बूथ की है. बीजेपी ने आरोप लगाया, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया है. हालांकि टीएमसी ने इस तरह के किसी भी आरोप से इनकार किया. घायल भाजपा कार्यकर्ताओं को पास के अस्पताल में ले जाया गया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 30 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान होगा. इस चरण में 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.इस चरण की अधिकतर सीटें एक समय नक्सलवाद से प्रभावित रहे जंगलमहल क्षेत्र में पड़ती हैं.