महाराष्ट्र : सोलर कंपनी में विस्फोट, नौ लोगों की मौत, तीन घायल - Nagpur Blast Nine people killed
Blast in Nagpur company : महाराष्ट्र के नागपुर में एक विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में रविवार सुबह भीषण धमाका हुआ. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग घायल हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है. Nagpur Blast several killed
Etv Bharatनागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में विस्फोट
नागपुर :महाराष्ट्र के नागपुर जिले में विस्फोटक बनाने वाली एक कंपनी में रविवार को विस्फोट होने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. कंपनी में काम करने वाले लोग वहां पहुंचे और राहत बचाव अभियान चलाया. इस बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.
बताया जा रहा है कि कोयला खदानों में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटकों में विस्फोट हुआ है. सूत्र ने बताया कि यह हादसा विस्फोटकों की पैकेजिंग करते वक्त हुआ. घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. विस्फोट की जानकारी मिलते ही कर्मचारियों के परिजनों और नागरिकों की कंपनी के बाहर भीड़ लग गयी. घटना के वक्त कंपनी में कितने कर्मचारी काम कर रहे थे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई.
पुलिस ने कहा कि रविवार सुबह महाराष्ट्र के नागपुर में बाजारगांव गांव के पास विस्फोटक कंपनी में विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार विस्फोट सुबह नौ बजे बाजारगांव इलाके में सोलर इंडस्ट्रीज की कास्ट बूस्टर इकाई में हुआ. धमाके के बाद राहत कार्यों के लिए दमकल की गाड़ियां और बचाव दल मौके पर पहुंचे.
कहा जा रहा है कि विस्फोट की तीव्रता काफी अधिक थी जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. यह हादसा कैसे हुआ इसके बारे में पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि कंपनी विश्वस्तर पर विस्फोटक का उत्पादन करता है. सुरंग खोदने, पहाड़ तोड़ने और इमारत गिराने के लिए इन विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाता है.
कहा जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के सामने 20 जिलेटिन की छड़ें यानी 'इमल्शन एक्सप्लोसिव' का मामला सामने आया था. बताया गया कि ये विस्फोटक एक ही कंपनी द्वारा निर्मित किए गए थे. इस कंपनी में 2018 में भी धमाका हुआ था. उस वक्त एक कर्मचारी की मौत हो गई थी. विस्फोट के बाद ग्रामीणों के आंदोलन के कारण यहां तनाव व्याप्त देखा गया.
कंपनी के महाप्रबंधक का बयान:सोलर कंपनी के महाप्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कोयला खदान के लिए जरूरी विस्फोटक में विस्फोट हुआ. इसमें फंसे 9 लोगों की मौत हो गई. इमारत से सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अंदर हैं. पुलिस और प्रशासन के मार्गदर्शन में कंपनी प्रबंधन ने स्थिति पर काबू पा लिया है.
मुआवजे की घोषणा:सोलर इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट के बाद मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार 5 लाख रुपये देगी. राज्य के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने एक्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में कहा, 'नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में हुए धमाके में 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
मैं दिवंगत को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस दुखद अवसर पर राज्य सरकार उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. यह एक ऐसी कंपनी है जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है. नागपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से लगातार संपर्क में हैं और आईजी, एसपी, कलेक्टर मौके पर हैं. इस घटना में मरने वालों के परिजनों को राज्य सरकार 5 लाख रुपये की सहायता देगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंजूरी दे दी है.'