काबुल: रमजान के पवित्र इस्लामिक महीने के दौरान अफगान पूजा स्थलों और नागरिक ठिकानों पर हमले नहीं रुक रहे हैं. शुक्रवार को नमाज के दौरान पश्चिमी काबुल में एक मस्जिद में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ. जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए हैं.
गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता बेसमुल्लाह हबीब ने कहा कि पश्चिमी काबुल में खलीफा साहिब मस्जिद में दोपहर करीब दो बजे विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नमाज के दौरान इमारत में एक बड़ा विस्फोट हुआ. रिपोर्टस की मानें तो स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद लोगों को एम्बुलेंस में लादते देखा गया. विस्फोट बहुत तेज था. हाल के हफ्तों में विस्फोटों में कई अफगान नागरिक मारे गए हैं, जिनमें से कुछ हमलों का दावा इस्लामिक स्टेट ने किया है.