पुणे :कोरोना वायरस की वजह से लगे लंबे लॉकडाउन के कारण लोग बाहर ना जाने के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर समय बिता रहे हैं. ऐसे में इन प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसे गैंग भी सक्रिय हैं, जो लोगों को गलत तरह से अपने चंगुल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमैल कर पैसे ऐंठ रहे हैं.
ऐसे ही एक या दो नहीं, बल्कि 150 मामले पुणे के साइबर क्राइम थाने में दर्ज हुए हैं, जहां इन सभी लोगों की एक ही शिकायत है.
ये भी पढे़ं : बाबा रामदेव के खिलाफ कोर्ट पहुंची शिकायत, 7 जून को सुनवाई
दरअसल, मामला यह है कि पुणे में इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कथित महिला प्रोफाइल लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं. यूजर्स के फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर वह बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ाते हैं और इसके बाद यह कथित प्रोफाइल यूजर्स को ऑनलाइन सेक्स का ऑफर भेजते हैं.
यूजर्स के राजी होने पर वह यूजर्स से या उनकी निर्वस्त्र तस्वीर मांगते हैं या वीडियो कॉल करते हैं और इसके बाद वह उन्हें वीडियो कॉल पर निर्वस्त्र होने के लिए कहते हैं. इसके बाद यूजर्स को ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है.
इधर, पुलिस ने ऐसे में मामलों में लोगों से आगे आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा है, साथ ही लोगों को सोशल मीडिया पर सावधान रहने को कहा है.
ये भी पढे़ं : सभी राज्यों को निशुल्क टीके उपलब्ध कराने को लेकर केरल विधानसभा में प्रस्ताव पारित