नई दिल्ली:अस्पतालों में म्यूकोरमाइकोसिस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आ रही है. दिल्ली AIIMS अस्पताल में 80 से ज्यादा मरीज इस वक्त ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीज भर्ती हैं. प्रशासन के मुताबिक, रोजाना 15 से 20 मरीज ब्लैक फंगस के मामले आ रहे हैं.
साथ ही दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है, जहां 19 मई को 40 मरीजों को भर्ती किया गया था. वहीं, 16 मरीज वेटिंग लिस्ट में थे, जिसके बाद कुल मिलाकर अब ब्लैक फंगस से संक्रमित 60 मरीज सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. इससे पहले अस्पताल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई थी कि पिछले 6 मई को अस्पताल में ब्लैक फंगस से संक्रमित 6 मामले सामने आए थे.