अनंतनाग (जम्मू कश्मीर) : पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP president Mehbooba Mufti) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि सूरत सत्र न्यायालय से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की अपील खारिज किए जाने को इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया. मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं कर सकती इसलिए राहुल गांधी के मामलों को फास्ट ट्रैक आधार पर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जुड़ी याचिकाओं को देखिए, वे कई साल से बिना सुनवाई के लंबित हैं.
उन्होंने कहा कि इसी तरह बिल्कीस बानो का मामला लंबित है लेकिन राहुल गांधी के मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक पर हो रही है. मुफ्ती ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी के साथ व्यवहार किया जा रहा है, उससे पता चलता है कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. वे संविधान को दरकिनार करके 'भाजपा राष्ट्र' एकदलीय प्रणाली स्थापित करना चाहते हैं.