दिल्ली

delhi

Mehbooba On Dismissal Of Rahul Appeal : राहुल गांधी की अपील खारिज होने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन

By

Published : Apr 20, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 6:05 PM IST

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP president Mehbooba Mufti) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की सूरत कोर्ट से अपील खारिज किए जाने को लोकतंत्री के लिए काला दिन बताया. उन्होंने कहा कि संविधान को दरकिनार कर भाजपा राष्ट्र एकदलीय प्रणाली स्थापित करना चाह रही है. पढ़िए पूरी खबर...

PDP president Mehbooba Mufti
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती

देखें वीडियो

अनंतनाग (जम्मू कश्मीर) : पीडीपी की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (PDP president Mehbooba Mufti) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि सूरत सत्र न्यायालय से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की अपील खारिज किए जाने को इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया. मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं कर सकती इसलिए राहुल गांधी के मामलों को फास्ट ट्रैक आधार पर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जुड़ी याचिकाओं को देखिए, वे कई साल से बिना सुनवाई के लंबित हैं.

उन्होंने कहा कि इसी तरह बिल्कीस बानो का मामला लंबित है लेकिन राहुल गांधी के मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक पर हो रही है. मुफ्ती ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी के साथ व्यवहार किया जा रहा है, उससे पता चलता है कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. वे संविधान को दरकिनार करके 'भाजपा राष्ट्र' एकदलीय प्रणाली स्थापित करना चाहते हैं.

महबूबा ने कहा कि यहां के विद्वान और कई नेता अभी भी कई सालों से जेलों में बंद हैं, इसलिए उनके परिवारों के लिए इस ईद-उल-फितर का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था को तबाह करने की साजिशें की जा रही हैं, ऐसे में यहां के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे इस घड़ी में एक-दूसरे की मदद करें. बता दें कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती सामाजिक कार्यकर्ता गुलाम नबी बट के निधन पर शोकसभा में शामिल होने के लिए मुटन अनंतनाग गईं थीं. इस मौके पर महबूबा मुफ्ती ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

ये भी पढ़ें - Mehbooba Mufti on Atiq Ahmad killing : महबूबा मुफ्ती ने कहा- यूपी अराजकता की ओर बढ़ गया है

Last Updated : Apr 20, 2023, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details