दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Poster war: बीकेयू की चेतावनी-'योगी जी किसान लखनऊ आ रहा है' - 22 नवंबर को लखनऊ में किसान महापंचायत

लखनऊ में 22 नवंबर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर बीकेयू के मीडिया प्रभारी ने पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर (Poster war) में चेतावनी भरे अंदाज में मुख्यमंत्री के नाम संदेश लिखा गया है. पोस्टर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगाई गई है. लिखा है, 'योगी जी किसान लखनऊ आ रहा है'.

लखनऊ आ रहा है'
लखनऊ आ रहा है'

By

Published : Nov 16, 2021, 12:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा (sanyukt kisaan morcha) ने 22 नवंबर को लखनऊ में महापंचायत (Mahapanchayat in Lucknow) का एलान किया है. इसमें बीकेयू (Bharatiya Kisan Union) की मुख्य भागीदारी है. इसके लिए लखनऊ के इको गार्डन को तय किया गया है. जगह फाइनल होने के बाद बीकेयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया. पोस्टर की पहली लाइन में किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का जिक्र करते हुए लिखा है, 'योगी जी किसान लखनऊ आ रहा है'.

इसके बाद किसानों के बारे में लिखा है कि '22 नवंबर को चलो लखनऊ'. वहीं अंत में चेतावनी देते हुए लिखा है, 'संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 22 नवंबर को लखनऊ में होगी महापंचायत, किसानों की आवाज दबाने वाले...को जवाब दिया जाएगा'. यहां आपको बता दें, कि कुछ महीने पहले भी लखनऊ में पंचायत हुई थी, जिसके बाद यूपी बीजेपी और किसान यूनियन के बीच पोस्टर पर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला था.

इसे भी पढ़ेंःलखनऊ किसान महापंचायत: टिकैत बोले, पूर्वांचल में भी तेज होगा आंदोलन

एक पोस्टर में राकेश टिकैत के लिए यहां तक कह दिया गया था, कि 'लखनऊ आओगे तो योगी बक्कल उतार देंगे'. जिसके जवाब में बीकेयू ने फिर से पोस्टर जारी किया था. इस तरह से एक पोस्टर वॉर शुरू हो गया था. उसके बाद से अब तक की महापंचायतों से पहले बीकेयू ने कोई खास पोस्टर जारी नहीं किया था. लखनऊ में हो रही महापंचायत से पहले बीकेयू का यह पोस्टर पुराने पोस्टर वॉर को देखते हुए अहम माना जा रहा है. आशंका है कि कोई नया पोस्टर विवाद न खड़ा हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details