बुलंदशहर: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (BKU National spokesperson Rakesh Tikait) ने जिले के एक होटल में प्रेस कॉन्फेंस कर भाजपा सरकार (Government Of India) पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर 10 मार्च को मतगणना में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. इससे पहले राकेश टिकैत ने किसान नेता सदर क्षेत्र के गांव गढ़िया शिवाली में चौधरी प्रहलाद सिंह की पुण्यतिथि पर मुख्य द्वार का लोकार्पण किया. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जिले के काले आम चौराहे पर लगी चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. किसानों ने फूल बरसा कर किसान नेता का स्वागत किया.
राकेश टिकैत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी ही पड़ेगी. इससे पहले किसान समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान, बिजली, पानी व उर्वरक की समस्या को लेकर सरकार किसानों का शोषण कर रही है. सरकार पूरी तरह झूठ पर संचालित है. किसानों के गन्ना का 18000 करोड़ों रुपये का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है. धान, गन्ना सहित 23 फसलों का उचित दाम सरकार देने को तैयार नहीं है.
मतगणना में भाजपा कर सकती है गड़बड़ी, किसान 9 मार्च से ही रहें सतर्कः राकेश टिकैत - बुलंदशहर ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (BKU National spokesperson Rakesh Tikait) ने सत्ताधारी दल भाजपा द्वारा 10 तारीख को मतगणना में बेईमानी करने की आशंका जताई है.
पढ़ें : Rahul in Varanasi : 'मैंने भी पढ़ी है रामायण-महाभारत, झूठ बोलना नहीं सिखाता हिंदू धर्म'
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने एमएसपी पर कानून बनाने का आश्वासन दिया था. इसके बाद पंचों की बैठक में घर वापसी का निर्णय हुआ. सरकार से जो बात तय हुई है उसे पूरा करे, अन्यथा आंदोलन का बिगुल बजाने में देर नहीं लगेगी. उन्होंने कहा कि यूपी ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान सरकार ने ग्राम पंचायत/ज़िला पंचायत सदस्यों को डराकर वोट कराए. सीएम योगी के गर्मी निकाल देने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टिकैत ने कहा देश में सरकारी गुंडागर्दी नहीं चलेगी.
राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी में आखिरी चरण के मतदान के बाद महंगाई पिछले रिकॉर्ड तोड़ेगी. साथ ही देश का युवाओं से आगे आने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि देश की सभी संस्थाओं पर सरकार का कब्ज़ा है. देश में मुक्ति अभियान चलाना होगा. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल भाजपा 10 तारीख को होने वाली मतगणना में बेईमानी कर सकती है. किसानों को 9 और 10 मार्च को छुट्टी रख निगरानी और सतर्कता बरतने होगी.