दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान नेता राकेश टिकैत बोले, भाजपा सरकार झूठ बोलती है, 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Etv Bharatकिसान नेता राकेश टिकैत बोले, भाजपा सरकार झूठ बोलती है, 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली
Etv Bharatकिसान नेता राकेश टिकैत बोले, भाजपा सरकार झूठ बोलती है, 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

By

Published : Dec 31, 2022, 6:52 PM IST

मुजफ्फरनगरः भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (leader Rakesh Tikait) ने शनिवार को ईटीवी भारत की टीम से कहा है कि 26 जनवरी को देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार झूठ बोलती है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत की टीम द्वारा शाहरुख खान की फिल्म पठान (shahrukh khan movie pathan) के विरोध पर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया कि सरकार इनकी है. बीजेपी इसका प्रचार प्रसार कर रही है. सरकार इस पर सेंसर बोर्ड से कहकर रोक क्यों नहीं लगवा देती है. देश में सरकार की योजनाएं लागू नहीं हो रही हैं. यह सरकार झूठ बोलती है. यह जो नीति बोलती है उसे ही लागू कर ले. उन्होंने पानीपत खटीमा मार्ग निर्माण बंद कराने पर कहा कि अधिकारियों से अंडरपास की सहमति की बात हुई है. जिसे जल्द ही सुधार दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने गन्ने का मूल्य 550 रुपए प्रति कुंतल करने को कहा.


बीकेयू नेता राकेश टिकैत (BKU leader Rakesh Tikait) ने भगवा के सवाल पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह झूठ बोलते हैं कि भगवा हमारा है. यह चोरी करते हैं. यह भगवा समाज का है. युवाओं के लिए उन्होंने नशे से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नशे से दूर रहना चाहिए. नशा परिवार को तोड़ता है.जो आर्थिक बोझ हमारे ऊपर पड़ रहा है. उससे लाभ भी मिलेगा.

वहीं, राकेश टिकैत ने 26 जनवरी की ट्रैक्टर यात्रा निकालने पर कहा कि ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी. जिला हेड क्वार्टर पर, गांव में निकलेगी. ट्रैक्टरों पर सभी झंडा फहराएंगे. वह परेड में शामिल होकर टैक्टर मार्च भी निकालेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ 26 जनवरी को ही धोखा हुआ था. देश का किसान यह कभी नहीं भूलेगा.


मुजफ्फरनगर में एसडी मार्केट (SD Market in Muzaffarnagar) में सरकारी संपत्ति पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के सवालों का जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि व्यापारियों की क्या गलती है. बिल्डिंग बनी हुई है. अगर उसको नगरपालिका लेना चाहती है. इसमें एक से दो करोड़ की दुकानों की पगड़ी है. सरकार को भी खरीदनी है तो पगड़ी पर लो. इसमें हजारों व्यापारी काम कर रहे हैं. इसमें हजारों लोगों को व्यापार मिल रहा है. प्रशासन जबरदस्ती व्यापारी से दुकानें छीन रही है. यह भी मेरे परिवार के हिस्से हैं. पीढ़ी दर पीढ़ी यह भी आंदोलन का हिस्सा है. अपने कार्यकर्ता और अपने आप को रोक दिए जाने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा की यह तो सरकार का काम है. हमें रोकना पाबंदी लगाना गिरफ्तार करना यह तो सरकार की पॉलिसी है.

यह भी पढ़ें- अमित शाह बोले: ITBP के रहते भारत-चीन सीमा की चिंता नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details