लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 'अब्बा जान' के बाद अब 'चाचा जान' की चर्चाएं हो रही हैं. इस बार किसान नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को 'चाचा जान' का नाम दिया है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम नेता ओवैसी को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर पर निशाना साधते हुए ये नया नाम 'चाचा जान' दिया है.
टिकैत ने बुधवार को दावा किया कि ओवैसी भाजपा के साथ हैं और उन्हें भगवा पार्टी का 'चाचा जान' कहा. बागपत में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा के चाचा जान, असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गए हैं. अगर वह (ओवैसी) उन्हें (भाजपा) गाली देंगे, तो वे उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करेंगे क्योंकि वे एक टीम हैं.
राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा के हर शब्द में चाल है, इनसे बचकर रहना ये बहरूपिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का चाचा जान ओवैसी आ गया है. भाजपा वाले ओवैसी का सहारा लेंगे, वो गली देगा फिर भी ये कोई मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे. वो कुछ भी कहेगा, इनका चाचा जान है, क्योंकि ये बुलाकर लाये हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए भाजपा ने ओवैसी को यूपी में आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में किसानों को सबसे महंगी बिजली मिल रही है. इसके अलावा किसानों को फसलों का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.
हिसवादा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अंतिम दम तक तक आंदोलन को छोड़कर जाने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब तक कानून वापसी नहीं तक जाने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण तारीके से आंदोलन करते हुए 10 महीने हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दरवाजे खोलकर बातचीत की शुरुआत करे, अन्यथा हम दरवाजे तोड़ने भी जानते हैं, फिर ये मत कहना कि दिल्ली में 4 लाख ट्रैक्टर आकर हमारी दिल्ली को खराब किया है. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को बताना पड़ेगा कि देश प्यारा है या उद्योगपतियों के घराने प्यारे हैं. उन्होंने कहा कि कानून वापसी नहीं हुई तो तो घर वापसी नहीं करें, आखरी दम तक लड़ेंगे बॉर्डर नही छोड़ेंगे.