दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राकेश टिकैत ने औवैसी को बताया भाजपा का 'चाचा जान' - भाजपा का चाचा जान

भारतीय किसान यूनियन के नेता और किसान आंदोलन के प्रमुख नेता राकेश टिकैत लगातार यूपी में बीजेपी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. बागपत में किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए टिकैत ने AIMIM चीफ असदुद्दीन औवैसी पर तीखा तंज कसते हुए उन्हें बीजेपी का 'चाचा जान' बता दिया.

tikait
tikait

By

Published : Sep 15, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 4:37 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 'अब्बा जान' के बाद अब 'चाचा जान' की चर्चाएं हो रही हैं. इस बार किसान नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को 'चाचा जान' का नाम दिया है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम नेता ओवैसी को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर पर निशाना साधते हुए ये नया नाम 'चाचा जान' दिया है.

टिकैत ने बुधवार को दावा किया कि ओवैसी भाजपा के साथ हैं और उन्हें भगवा पार्टी का 'चाचा जान' कहा. बागपत में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, भाजपा के चाचा जान, असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गए हैं. अगर वह (ओवैसी) उन्हें (भाजपा) गाली देंगे, तो वे उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करेंगे क्योंकि वे एक टीम हैं.

राकेश टिकैत ने औवैसी को बताया 'चाचा जान'

राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा के हर शब्द में चाल है, इनसे बचकर रहना ये बहरूपिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का चाचा जान ओवैसी आ गया है. भाजपा वाले ओवैसी का सहारा लेंगे, वो गली देगा फिर भी ये कोई मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे. वो कुछ भी कहेगा, इनका चाचा जान है, क्योंकि ये बुलाकर लाये हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए भाजपा ने ओवैसी को यूपी में आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में किसानों को सबसे महंगी बिजली मिल रही है. इसके अलावा किसानों को फसलों का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.

हिसवादा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अंतिम दम तक तक आंदोलन को छोड़कर जाने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जब तक कानून वापसी नहीं तक जाने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि शान्तिपूर्ण तारीके से आंदोलन करते हुए 10 महीने हो गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दरवाजे खोलकर बातचीत की शुरुआत करे, अन्यथा हम दरवाजे तोड़ने भी जानते हैं, फिर ये मत कहना कि दिल्ली में 4 लाख ट्रैक्टर आकर हमारी दिल्ली को खराब किया है. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को बताना पड़ेगा कि देश प्यारा है या उद्योगपतियों के घराने प्यारे हैं. उन्होंने कहा कि कानून वापसी नहीं हुई तो तो घर वापसी नहीं करें, आखरी दम तक लड़ेंगे बॉर्डर नही छोड़ेंगे.

पढ़ेंःबिहार : 'अब्बा जान' बयान पर मुश्किल में योगी आदित्यनाथ, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

एआईएमआईएम द्वारा माफिया से नेता बने अतीक अहमद को टिकट देने का जिक्र करते हुए टिकैत ने कहा, प्रज्ञा ठाकुर (भोपाल से भाजपा सांसद) और उनकी साख का क्या? तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे टिकैत, इन दिनों चल रहे आंदोलन के लिए समर्थन जुटाने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं.

पढ़ेंःयूपी की राजनीति में 'अब्बा जान', तालिबान बने अहम मुद्दे

गौरतलब है कि हाल ही में कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना ही पार्टी प्रमुख पर हमला बोला था. सीएम योगी ने कहा था 'क्या 2017 से पहले भी आपको राशन मिलता था, तब तो 'अब्बा जान' कहने वाले लोग इस राशन हजम कर जाते थे. तब कुशीनगर का राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था. आज कोई भी गरीबों का राशन हजम नहीं सकता है.'

पढ़ेंःअगर काम किए होते तो 'अब्बा-अब्बा' चिल्लाने की नौबत नहीं आती : ओवैसी

Last Updated : Sep 15, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details