देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोर शोर से चल रही है. इस बार चारधाम यात्रा पर रिकॉर्ड यात्री पहुंच रहे हैं. वहीं. चारधाम में यात्रियों को सबसे बड़ी परेशानी कैश और नेटवर्क नहीं होने से डिजिटल पेमेंट करने में आती है. पिछले दिनों एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही थी कि अब बदरीनाथ और केदारनाथ में भक्त यूपीआई के जरिए डिजिटली दान कर सकते हैं. जिसका बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने खंडन किया है.
बीकेटीसी अध्यक्ष ने बदरीनाथ-केदारनाथ में डिजिटल दान देने की खबर का खंडन किया है. अजेंद्र अजय ने कहा बीकेटीसी द्वारा केदारनाथ-बदरीनाथ में विभिन्न स्थानों पर क्यूआर कोड के माध्यम से दान वाले बोर्ड नहीं लगाए गए थे. ये बोर्ड दोनों धामों में कपाट खुलने के दिन लगाए गए थे. बाद में बीकेटीसी सदस्यों द्वारा बोर्ड हटा दिए गए. इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है.