देहरादून(उत्तराखंड): इन दिनों तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केदारनाथ मंदिर ट्रेंड कर रहा है. केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर लगाई गई सोने की प्लेट्स को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. इस मामले पर बीते दिनों यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया. अखिलेश यादव ने केदारनाथ में सोने की जगह पीतल की परतें लगाने को आपराधिक और आस्था से खिलवाड़ बताया था. मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अखिलेश के इस बयान पर पलटवार किया है.
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कांग्रेस और अखिलेश यादव पर हमला बोला. मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कांग्रेस और अखिलेश यादव ने क्या कभी मस्जिदों, मदरसों में आ रहे दान पर सवाल उठाये? अजेंद्र अजय ने कहा कांग्रेस ने हमेशा ही हिंदु विरोधी मानसिकता का परिचय दिया. कांग्रेस ने हमेशा ही हिंदुंओं भी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा हिंदुओं के मान बिंदुओं और संस्कृति से कांग्रेस ने छेड़छाड़ की है. उन्होंने कहा केदारनाथ मामले को लेकर अखिलेश यादव का ट्वीट धार्मिक स्थलों की आस्था को ठेस पहुंचाने का प्रयास है. उन्होंने कहा बीते कुछ सालों से केदारनाथ में नित नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. इससे विचलित होकर, यात्रा व्यवस्थाओं में खलल डालने के लिए वे ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं.
पढे़ं-केदारनाथ में सोने की जगह पीतल की परतें लगाना आपराधिक, आस्था से खिलवाड़: अखिलेश यादव