Tejasvi Surya In Raipur: रायपुर में भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने का किया दावा - Chhattisgarh election
Tejasvi Surya In Raipur भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने छत्तीसगढ़ भाजपा को सीएम हाउस पहुंचाने का दावा किया. सूर्या ने सीजीपीएससी और इस्रायल मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा है.
रायपुर:भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या रायपुर पहुंचे. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सूर्या कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा कार्यालय में "परिवर्तन उदघोष" कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे हैं.
छत्तीसगढ़ में बनेगी भाजपा की सरकार:एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सूर्या ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में जल्द भाजपा की सरकार बनेगी. सूर्या ने बताया कि इससे पहले छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान सीएम हाउस का घेराव किया गया था लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ की भाजपा को सीएम हाउस के अंदर पहुंचाएंगे.
कांग्रेस पर तेजस्वी सूर्या का आरोप: सूर्या ने कहा कि सीजीपीएससी घोटाले को लेकर भाजयुमो हमेशा छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ है. इसी का प्रतिफल है कि सीजीपीएससी मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. सूर्या ने कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक सरकार को अपनी पीएससी सिस्टम में बदलाव लाने का आदेश मिला है. ये छत्तीसगढ़ के युवाओं की जीत है. भाजयुमो की जीत है.
हमास का खंडन जरूरी: इस्रायल मुद्दे पर सूर्या ने कहा कि इस्रायल में जो हो रहा है वह अमानवीय है. वहां छोटे छोटे बच्चों, हजारों लोगों पर बर्बर तरीके से अटैक किया गया. हमास एक आतंकवादी संगठन है. लश्कर ए तैयबा, आईएसआईएस की तरह ही एक आतंकवादी संगठन है. पूरे विश्व को एकजुट होकर हमास का खंडन करना जरूरी है. हमास के खिलाफ जब पूरा विश्व एकजुट है लेकिन कांग्रेस अपनी सीड्ब्ल्यूसी की बैठक में हमास के खिलाफ किसी तरह की बात नहीं कर रहा है.
फर्स्ट टाइम वोटर्स पर भाजयुमो की नजर:भूपेश बघेल के 5 साल के कार्यकाल में युवाओं को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसका आक्रोश आने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दिखेगा. युवा मोर्चा प्रदेश के युवाओं के लिए पांच साल से काम कर रही है. युवाओं के लिए एक कार्यशाला भी रखी गई है. इस कार्यशाला में आने वाले चुनाव के लिए युवा मोर्चा की भूमिका तय की जाएगी. हर बूथ को युवा मोर्चा मजबूत करेगी.