सोलन: सोलन में जनसभा के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्याने कांग्रेस (tejasvi surya allegations on Congress) और आम आदमी पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि 'आम आदमी पार्टी आज कांग्रेस से बाहर निकले नेताओं को 15 देकर एक पार्टी खड़ी कर रही है जो कि एक एंटी हिंदू एंटी इंडिया पार्टी है जिसको लोग पसंद नहीं कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक वाइन की बोतल है, जिसमें पुरानी शराब कांग्रेस बन रही है.
इसके साथ ही तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में और यूपी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in UP) का हाल हुआ. उसी तरह से हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी का हाल होने वाला है. उन्होंने कहा कि देश विरोधी बातें करने वाले नेताओं की पार्टी आम आदमी पार्टी (tejasvi surya allegations on Aam Aadmi party) है और उनके मुखिया भी देश विरोधी बातें अपने भाषण में करते हैं.
यूपी के बाद हिमाचल में भी कार्यकर्ता कर रहे BJP के मिशन रिपीट की तैयारी: सोलन पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJYM national president Tejashwi Surya reached Solan) ने भव्य रोड शो में भाग लेने के बाद शहर के ओल्ड बस स्टैंड पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूपी के बाद अब हिमाचल में भी कार्यकर्ता मिशन रिपीट करने के लिए तैयार है.