दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : 16 जून को बेंगलुरू पहुंचेंगे भाजपा के प्रदेश प्रभारी, बढ़ी सियासी हलचल - अरुण सिंह 16 जून को बेंगलुरू पहुंचेंगे

भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह 16 जून को बेंगलुरू पहुंचने वाले हैं, जिसे लेकर प्रदेश भाजपा में सियासी तापमान बढ़ गया है. दरअसल, पार्टी आंतरिक चुनौतियों से जूझ रही है और प्रभारी अरुण सिंह इसी का हल निकालने के लिए प्रदेश के दौरे पर पहुंचने वाले हैं.

BJP's state
BJP's state

By

Published : Jun 14, 2021, 11:49 PM IST

बेंगलुरू : प्रदेश भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह 16 जून को प्रदेश में पार्टी की आंतरिक समस्याओं के समाधान के लिए आएंगे. पार्टी सूत्रों ने कहा कि उनके मंत्रियों और विधायकों के साथ बातचीत करने की उम्मीद है. इस पृष्ठभूमि में राज्य की राजनीतिक गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं.

एक तरफ बागियों की गोपनीय बैठक हो रही है तो दूसरी तरफ सीएम बीएसवाई के समर्थक बैठक कर रहे हैं. अरुण सिंह गुरुवार को चुनिंदा विधायकों और नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद पार्टी की कोर कमेटी की बैठक होगी. इसके बाद वह एक रिपोर्ट तैयार करेंगे और हाईकमान को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे.

बागी और बीएसवाई विरोधी विधायक इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि बीएसवाई के खिलाफ शिकायत करते समय किन कारकों का उल्लेख किया जाना चाहिए. बसनगुड़ा पाटिल यतनाल, अरविंद बेलाड, सुनील कुमार, थिप्पारेड्डी ने अरुण सिंह से मिलने से पहले एक बैठक करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-'चिराग' तले 'बगावत' का अंधेरा, भतीजे की कुर्सी पर अब चाचा का 'बसेरा'

विरोधियों के सक्रिय होते ही येदियुरप्पा के समर्थक विधायक सीएम कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बीएसवाई के नेतृत्व के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया. विधायक अरुण कुमार पुजार, गोपालकृष्ण, पराना मुनवल्ली, नागेंद्र और पेरियाना गौड़ा पाटिल ने सीएम से मुलाकात की और अपना समर्थन व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details